बिलासपुर- बिलासपुर से हवाई सेवा शुरूकरने की मांग अब पूरी हो गई है एक मार्च से हवाई सेवा शुरू होगी केवल औपचारिकता रह गई है बिलासपुर दौरे में एयर इंडिया ने हवाई संघर्ष समिति के लोगो को बताया कि कुछ बची है एक तारीख से दिल्ली जबलपुर बिलासपुर प्रयागराज और दिल्ली से प्रयागराज बिलासपुर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी हवाई संघर्ष समिति लगभग तीन सौ दिन से धरने पर है जिससे हर वर्ग ने अपना समर्थन दिया है आंदोलन के सरंक्षक सुदीप श्रीवास्तव ने बताया ने हवाई सेवा के एक मार्च से शुरू होने पर कहा कि ये बिलासपुरवासियों की जीत है उनका संघर्ष काम आया हवाई संघर्ष समिति तो एक माध्यम थी लेकिन लेकिन ये सामुहिक प्रयास सार्थक हो गया है
