बिलासपुर- महंगाई के सीरियल ब्लास्ट से आम आदमी परेशान है रोजमर्रा की चीजें महंगी होने से गरीब और मध्यम वर्गीय पर असर पड़ा है बीजेपी भी इस बारे में मौन धारण किये हुए है राजनीतिक मुद्दों पर बयानबाजी करने वाली बीजेपी आम आदमी के मुद्दे से दूर है दाल का रेट सौ रुपये से ऊपर पहुंच गया है आलू प्याज की कीमत बढ़ गई है पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से किसानों को खेती के काम मे ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है महंगाई के कारण लोगो मे आक्रोश है बीजेपी के नेताओ के पास महंगाई को लेकर कोई जवाब नही है कांग्रेस भी इस मामले में चुप बैठी है
