बिलासपुर- बाजार दर पर रायल्टी वसूलने के सरकारी आदेश के बाद प्रदेश भर के ठेकेदार एक जुट हो गए है। हर जिले में बैठक कर 22 तारीख से काम बंद करने की चेतावनी दिए बिलासपुर में सरकारी विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों ने बैठक कर बाजार दर पर रायल्टी का विरोध किया है ।ठेकेदारों ने सरकार के थर्ड पार्टी चेकिंग और बेरोजगारों के ठेके को मैनुअल करने की मांग की है। जिस तरह से बस्तर में सरकार ने बेरोजगारों को पचास लाख तक का ठेका मैनुअल देने की घोषणा की उसी तरह प्रदेश भर में यह व्यवस्था की जाए ठेकेदारों ने रखरखाव की समय सीमा पर भी आपत्ति की है साथ ही नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में भुगतान देर से होने का आरोप ठेकेदारों ने लगाया है प्रदेश ठेकदार संघ के अध्यक्ष विरेश शुक्ला का कहना है ।सरकार के नए आदेश से ठेकेदार परेशान है बाजार डर से रायल्टी नही दे सकते 22 तारीख पूरे प्रदेश में सरकार के इस आदेश के खिलाफ काम बंद हो जाएगा बिलासपुर के पुराने ठेकेदार संजीव तिवारी का कहना है। कि थर्ड पार्टी चेकिंग की आखिर जरूरत क्या है सरकार अपने ही विभाग पर संदेह कर रही है ।बेरोजगारों को काम के लिए पहले पांच प्रतिशत भुगतान होता है जबकि यंहा बिलो टेंडर हो रहा है पचास लाख तक के मैनुअल ठेके प्रदेश भर में होना चाहिए
