बिलासपुर- कोरोना काल मे एक मजेदार खबर निकल कर आई है जिन घरों में सास है उन घरों की बहुओं ने राहत की सांस ली है अमूमन घर मे अपना वर्चस्व बनाने और बहू को ठीक करने के अपने निरंतर प्रयास में बेटे के घर मे घुसते बेटे से अपनी तबीयत की खराब होने की बात करती रहती है लेकिन कोरोना काल मे कोरोना मरीज और उनकी हालत देख कर देखे देख कर खबर सुनकर सासे दहशत में नजर आई और तबियत खराब होने की शिकायत बन्द कर दी जबकि बहुएं ताके बैठी थी कि जैसे ही सास तबियत खराब होने की शिकायत करे और कोरोना जांच करना है कोरोना काल मे बहुएं भी बार बार पूछती रहती थी अम्मा जी तबियत तो ठीक है? कोरोना के करण सास बहू के संबंध में भी सुधार आया है बल्कि बुजुर्ग सासे कहने लगी है पुराना घी है बहुत दम है