आई जी रतनलाल डाँगी और एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने की पुलिस परिवार की चिंता

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 “स्पंदन””कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस हॉस्पिटल एवं यूनिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 फरवरी, रक्षित आरक्षित केंद्र,बिलासपुर के बिलासागुड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं जवानों व पुलिस परिवारों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के आतिथ्य एवं सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार, अधिकारी एवं जवानों ने डॉक्टरों की टीम एवं विशेषज्ञों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं चिकित्सीय सलाह, मेडिसिन का लाभ प्राप्त किया।

स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सत्येंद्र पांडे, निरीक्षक कलीम खान, निरीक्षक यातायात श्री प्रमोद किस्पोट्टा,रक्षित निरीक्षक घनेंद्र ध्रुव,सूबेदार सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अधिकारी सम्मिलित रहे।

चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 मोहन गुप्ता, डॉ0अंकित ठक्कर,डॉ0 विक्रांत सिंह डॉ0 मानसी खेतपाल, डॉ0 मंजीत गुपता, डॉ0 इम्मी गुप्ता, डॉ0 नम्रता कश्यप, डॉ0 साकिब अली,डॉ0 एम0 कुमार,डॉ0 जी0एस0 अग्रहरी, डॉ0 सिंह एवं नर्सिंग स्टाफ में कु0 मीनाक्षी देवांगन, कु0 ट्विंकल पैथोलैब से राजेश, राजेंद्र दीपक एवं फार्मेसी से सुनील गुप्ता, प्रतिमा सेन ने इस शिविर में चिकित्सीय परामर्श, चेकअप एवं मेडिसिन उपलब्ध कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- प्रदेश का सबसे बड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में…
Cresta Posts Box by CP