
बिलासपुर- प्रदेश का सबसे बड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 28 फरवरी से शुरू हो रहा है इसमे 9 राज्यों की टीम भाग लेंगी ,स्व उषा देवी भंडारी स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट अयोजित है , आयोजन को लेकर ईशान भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता और बेहतर बनाने के लिए लाइट की विशेष व्यवस्था की गई है खिलाड़ियों को बेट भी समिति की ओर से दिया जाएगा विनीत कप 2021 केलिए तैयारी पूरी हो गई है जो टीम हिस्सा लेना चाहती है वो भंडारी कंस्ट्रक्शन नूतन चौक में संपर्क कट एंट्री करा सकते है खेल परिसर में होने वाले इस आयोजन के लिए खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार रहता है 9302777700,914409999,
