इस महीने के अंत में मंत्री मंडल का होगा विस्तार, कुर्सी दौड़ में कौन कौन, पुराने की हो सकती है छुट्टी, नए को मिल सकता, एकाध पुराने की छुट्टी तय।

बिलासपुर, बहुप्रतीक्षित विष्णु सरकार के मंत्री मंडल का विस्तार इस महीने के अंत में होने वाला है, नए विधायको की एंट्री हो सकती है, पुराने में एकाध को जगह मिल सकती है, कुर्सी दौड़ में कौन कौन नेता शामिल होंगे ये अभी लिफाफे में बंद है , बताया जा रहा है कि सारी उठापटक मंत्री मंडल के लिए हो गई है , एकाध पुराने की छुट्टी भी तैयार मानी जा रहे है , कुछ पुराने विधायक का जनता से सुशासन नहीं है , बंगले में रहकर जनता से नहीं मिलते , इसमें सामाजिक समरसता इनके कारण खराब हो रही है, मोदी और शाह सबके साथ मिलकर काम करने और सबका विकास करने की दिशा में काम कर रहे है लेकिन उनके कुछ मंत्री इसका पालन नहीं कर रहे है साहबगिरी जनता को दिखा रहे है, दूरदराज से लोगो अपने मंत्री से मिलने जाते है लेकिन मंत्री बंगले में रहकर गार्ड से कहलवा देते है कि मंत्री जी मीटिंग ले रहे है, जबकि अमित शाह संवेदनशील है जनता की समस्या को समझते है और उस पर काम कर रहे है, नशे के नेटवर्क ध्वस्त करने के मिशन में शहर को अच्छी सफलता मिली है असर अपराधी जेल गए है , सायबर क्राइम में भी अच्छी कार्रवाई हो रही है, खैर हमरा मंत्री मंडल की बात कर रहे थे इससे बीजेपी और सरकार की छवि जुड़ी है, इसी को देखते हुए मंत्री मंडल में काम करने का अवसर नए लोगों को मिल सकता है,मोदी की सभा के बाद बहुत सी बातें सामने आई है संगठन इसको भी ध्यान रखा है, मंत्री विधायक का रिपोर्ट संगठन के साथ दो तीन तरीके से और ऊपर पहुंच गया है, इसके आधार पर मंत्री मंडल में जगह लगभग तय हो गई है, निगम मंडल में नियुक्ति पर भी ऊपर के नेताओं की नजर है, कार्यकर्ता की मंशानुरूप मंत्री मंडल दिखने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
  *मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार आयोजन के…
Cresta Posts Box by CP