बिलासपुर के तोरवा पुल के पास स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार की रात आग लगने से 6,7 बाइक जलकर खाक हो गई, एक कार भी इसकी चपेट में आए गई,। आगजनी की यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, पार्किंग से तेज लपटों को देखकर कॉलोनीवासियों की नींद खुल गई। लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे कार पूरी तरह स्वाहा होने से बच गई, हालांकि उसका एक हिस्सा जल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, क्योंकि रहवासियों ने पार्किंग परिसर के होल्डर से चिंगारी निकलते हुए देखी थी। घटना की सूचना तोरवा थाने में दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है….