बिलासपुर, पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने का पूरा श्रेय कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी राजनेश सिंह को जाता है तमाम चुनौती के बीच दोनों ने मोदी की सभा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कर ली , किसी तरह का कोई व्यवधान सभा से पहले और बाद में सामने नहीं आया , इतने बड़े कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करा लेना किसी चुनौती से कम नहीं था , सरकार बनने के बाद पीएम की पहली सभा थी , कई तरह की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन , जिला प्रशासन ने अपना दम दिखाया कलेक्टर ने एक कुम्भ की तरह हुए आयोजन को बेहतर समन्वय के साथ पूरा किया ,ये बेहतर प्रशासनिक क्षमता का उदाहरण भी है, मजबूत इच्छा शक्ति के चलते कलेक्टर ने जिले में व्यवस्था बनाई और उसको अंजाम दिया सुरक्षा को लेकर पुलिसिंग को लेकर एसपी ने भी पूरी तरह से अपने दायित्व का निर्वहन किया , कलेक्टर ने सभी विभाग से समन्वय के साथ बारीकी समझ कर अपनी प्रशासनिक क्षमता दिखाई है, किसी तरह की निगेटिवेटी को हावी नहीं होने दिया , जरूरत से ज्यादा भीड़ में तो कुछ छिटपुट खामियां तो होती ही है लेकिन पीएम की सभा और भारीभरकम भीड़ की व्यवस्था बहुत कठिन होता लेकिन इसको कलेक्टर ने अंजाम दिया । पीएम की अगुवाई करते हुए कलेक्टर और एसपी ने उनका स्वागत किया मंच से मोदी ने