बिलासपुर, जिला पंचायत के सरकारी कार्यालय और सरकारी आवास से तो टीवी, ऐसी, गमला , शेड , सोफा, चोरी हो गया मामले की रिपोर्ट अभी तक सी ई ओ ने थाने में दर्ज नहीं कराई,, सुनने में आ रहा है कि कुछ अधिकारी कर्मचारी इस चोरी में शामिल है,, दस लाख से ज्यादा का सामान चोरी हो गया , चोरो ने सरकारी बिल्डिंग और सरकारी आवास में धावा बोला है, सुरक्षा के रहते है आखिर चोरी कैसे हो गई , सीई ओ ने अभी तक सरकारी संपति चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, बता रहे चोरों इस चोरी में अजीबोगरीब काम किया , बड़ा wala टीवी चोरी करके , छोटा वाला टीवी , जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में लगा दिया, ऐसी अजीबोगरीब चोरी की जोरदार चर्चा है , लेकिन जिला पंचायत सी ई ओ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रहे है।, चोरों ने छह ऐसी उड़ा लिए , महंगे सोफे उड़ा लिए,, लोग चर्चा कर रहे है जिला पंचायत सी ईओ सरकारी कर्मचारीयो के शामिल होने के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं लिखा रहे , एक कर्मचारी ने बताया कि चोर राशुखदार है इसलिए चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही , कोई गरीब होता तो अब तक मामला दर्ज हो जाता।