बिलासपुर,जिला अस्पताल की रिश्वत मांगने वाली डॉक्टर वंदना चौधरी को सिविल सर्जन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है जवाब नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई ,मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के लिए भेजा गया है, रिश्वत मांगने वाली डॉक्टर के ऑपरेशन करने पर रोक लगाया गया है , जमंत्री पटेल ने डॉक्टर पर नशबंदी के लिए छह हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है दो हजार डॉक्टर को दिए थे बाकी बाकी पैसे के लिए डॉक्टर शिकायत कर्ता को तंग कर रही थी , शिकायत कर्ता ने बतौर सबूत वीडियो भी दिया जिसके बाद सिविल सर्जन जागे है,, सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस भी करते है , सरकारी अस्पताल में ग्रामीण मरीजों से वसूली भी करते है , मरीज शिकायत भी करते है लेकिन मामला दबा दिया जाता है ये जागरूक ग्रामीण महिला ने रिश्वत मांगने वाली डाक्टर की पोल खोल दी, एक ग्रामीण महिला ने अन्याय के खिलाफ हल्ला बोला है , साथ गरीब महिला ने ये पैसा नहीं दे पाने के कारण ऐसा कदम उठाया और अन्याय के खिलाफ शिकायत की है अब जिला प्रशासन रिश्वत खोर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।