*आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही*
बिलासपुर संभाग की ली गई समीक्षा बैठक में सचिव सह आबकरी आयुक्त आर.संगीता के सख़्त निर्देश कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के अवैध शराब पर नियंत्रण के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग बिलासपुर के वृत्त तखतपुर एवं कोटा में 23/03/25 अवैध मदिरा की सूचना पर कार्यवाही किया गया| ग्राम धूमा चौकी जुना पारा में बाथरूम केअंदर ड्रम में तथा बाथरूम के ऊपर बने पानी टंकी के अंदर 9 ड्रम एवं नीचे एक ड्रम आंगन में सभी में भरा हुआ महुआ पास लहान कच्ची शराब उतारने योग्य बरामद किया गया| छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनधारा के तहत कार्यवाही।
कार्रवाई के दौरान कुल 6 छापे मारे गए, जिनमें 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
6 प्रकरण दर्ज . गिरफ्तार आरोपी: 4. अजमानतीय प्रकरण: 4, जप्त महुआ शराब: 131 लीटर
• महुआ लाहन: 6960 किलोग्राम
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
1. रामचंद्र पिता शिवचरण ध्रुव (निवासी धूमा, थाना जूना पारा चौकी) – 9 लीटर महुआ शराब बरामद।
2. आजू राम टेकाम – 6000 किलोग्राम महुआ लाहन, महुआ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त।
3. अजय पिता राम कैलिस भारद्वाज (निवासी धूमा, थाना जूना पारा चौकी) – 4 लीटर महुआ शराब बरामद।
4. प्रेमदास पिता मेलाराम (उम्र 45 वर्ष, निवासी अमने, थाना कोटा) – 8 लीटर महुआ शराब बरामद।
अन्य बरामदगी:
• ग्राम अमने – 50 लीटर महुआ शराब व 960 किलोग्राम महुआ लाहन।
• ग्राम धूमा (जंगल के पास) – 70 लीटर महुआ शराब।
अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया
कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,नेतराम बंजारे,वेदप्रकाश नेताम एवं स्टाफ मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी ,जगत ,जयशंकर कमलेश ड्राइवर संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा |