अमर अग्रवाल ने दी फेसबुक लाइव संवाद में हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं।

*हिंदू नववर्ष के शुभ आगमन पर छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री देंगे 33700 करोड़ की सौगात – अमर* 

 शनिवार को नगर विधायक  अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम “संवाद अमर भैया के साथ” के माध्यम से नगरवासियों को हिंदू नववर्ष, विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नववर्ष के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।  

जनता से संवाद करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि विक्रम संवत न केवल हमारा नववर्ष है, बल्कि हमारी गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को सम्मान देने का भी अवसर है। यह समय आत्मविश्लेषण, सकारात्मकता और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने का है।  

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विक्रम संवत का विशेष महत्व है। रतनपुर और डोंगरगढ़ के शक्तिपीठों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, गाँवों में पारंपरिक उत्सव आयोजित होते है।

नए वर्ष के संकल्पों की चर्चा करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, गौ-सेवा, नारी-सम्मान और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।  

अंत में, उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को विक्रम संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्रि की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि यह नववर्ष सकारात्मकता और एकता का प्रतीक बने।

श्री अग्रवाल ने संवाद के अपने संबोधन में बताया कि रविवार 30 मार्च को देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  मोहभट्टा मैदान ,बिल्हा बिलासपुर आ रहे है,उन्होंने कहा श्री मोदी नवरात्रि के प्रथम दिन 33700 करोड़ रुपए का सौगात छत्तीसगढ़ को देंगे। साथ ही मुस्लिम समाज को ईद की बधाई देते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री  साय* *मुख्यमंत्री …
Cresta Posts Box by CP