बिलासपुर, सहायक आदिवासी आयुक्त सीएल जायसवाल के रिटायर्ड होने पर आदिवासी समाज ने उनका सम्मान किया , विभाग में रहते हुए समाज के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले सीएल जायसवाल के कार्यों को लेकर युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परतें और समाज के लोगों ने पारंपारिक रूप से उनका सम्मान किया , पीला चावल लगाकर पीला गमछा भेट कर आदिवासी समाज ने सम्मान किया , सुभाष परतें ने कहा कि सहायक आयुक्त रहते हुए समाज की बातों को समझ कर हमेशा योगदान दिया शासन तक बात पहुंचाई उनके सहयोग से समाज के पढ़ने लिखने वालों का भला हुआ , आदिवासी समाज पिछड़ा हुआ है सरकार की मदद से उन तक लाभ पहुंचेगा तभी नीचे तबके के समाज के लोग ऊपर आ पाएंगे , आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तभी समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ होगा , समय पर सरकार के समक्ष समाज अपनी बात रखता है। सहायक आयुक्त जायसवाल ने सम्मान के लिए समाज के लोगो का आभार जताया और कहा कि वो सरकारी सेवा से रिटायर्ड हुए है लेकिन जब समाज के लोगो को उनकी सलाह की जरूरत होगी वो हमेशा साथ रहेंगे , आदिवासी समाज बेहद सरल और सीधा समाज है उनकी अपनी जरूरतें भी जरूरत के मुताबिक है सरकार की योजना से उनके जीवन स्तर में बदलाव आया है आगे भी आएगा एक सामूहिक प्रयास से समाज को आगे लाया जा सकता एक परिवार में अगर किसी को नौकरी मिलती है तो पूरे परिवार पर उसका असर दिखता है, इस मौके पर सूरज मरकाम, शिव चेचाम सहित समाज की महिलाए भी मौजूद थीं।