बिलासपुर,- गर्मी की शुरुआत होते ही वार्डों में उत्पन्न होने लगी पानी की समस्या
— वार्ड वासी हो रहे परेशान, टैंकर से हो रही पानी की सप्लाई
बिलासपुर,- अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है और पानी की समस्या हो गई है वार्ड क्रमांक 42 में नजर आ रहा है जहां के रहवासी पिछले सप्ताह भर से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं हालांकि उनकी समस्या के समाधान के लिए टैंकर से पानी जरूर उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन पानी नहीं मिलने से वार्ड वासियों में आक्रोश है।
— गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या पानी की होती है क्योंकि ग्रामीण अंचलों में गर्मी में वाटर लेवल डाउन हो जाता है जिसकी वजह से यहां पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है कुछ यही नजारा इस समय नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर मैं देखने को मिल रहा है यहां पिछले सप्ताह भर से पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं हालांकि यहां पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम के द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन समय पर पानी नहीं आने से वार्ड वासियों में इसे लेकर आक्रोश है उनका कहना है कि भले ही पाइपलाइन बिछा दी गई हो लेकिन हर साल गर्मी में यहां गर्मी नहीं रहता जिससे उन्हें परेशानी होती है लगातार यह समस्या ग्राम पंचायत के समय से चली आ रही है जिसका समाधान अब तक नहीं हुआ है इसी के विरोध में वार्ड वासियों ने सड़क पर बाल्टी रख प्रदर्शन किया
– अधिकारियों की माने तो वार्ड क्रमांक 42 और वार्ड क्रमांक 43 में इस समय पानी की समस्या उत्पन्न हुई है क्योंकि यहां वाटर लेवल डाउन हो गया है हालांकि पानी की समस्या के निदान के लिए यहां बोर में पाइप लाइन बढ़ाई गई है। लेकिन वह भी ना काफी साबित हो रही है ऐसे में अब विभाग यहां बोर खनन करने पर विचार कर रहा है।हालांकि जब यहां ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल किया गया था तब क्षेत्र वासियों को उम्मीद थी कि यहां पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी लेकिन 6 साल से भी अधिक का वक्त बीतने के बाद भी अब तक समस्या जस के तस है