बिलासपुर, महामाया मंदिर के अमृत कुंड में मृत मिले है , इससे लोग कई तरह की चर्चा कर रहे है, सूत्रों के मुताबिक रात कुछ लोग मछली मारने कुंड में गए थे कुंड में भारी मात्रा में मछली है , मछली पकड़ने ही रात में कुछ लोग घुसे थे , इसमें शंका की जा रही है , डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है बिसरा जबलपुर भेज रहे है प्रथम दृश्य दम घुटने से कछुए की मौत मानी जा रही ये भी है कि कछुए की मौत दो चार दिन पहले की है क्यों कि गलने लगे है, एक आशंका ये भी ही की किसी ने मरे हुए कचूर कुंड में डाल दिए हो क्योंकि की एक ही जारी केवल कछुए कछुए फंसे है , सीसी टीवी भी चेक कर रहे है , महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है, रिपोर्ट आने और सीसी टीवी केबाद कछुए की मौत का कारण उजागर हो सकता है,
रतनपुर में कछुए की तस्करी के मामले में एक एक ढाबा संचालक को पुलिस पहले गिरफ्तार कर के भेज चुकी है , इसमें भी कहीं इसी तरह का मामल न हो इस पर संदेह जताया जा रहा है।