बिलासपुर, एक्स सीएम बघेल के घर जांच के लिए सीबीआई पहुंची तो दीपक बैज ने दम दिखाते हुए पीसीसी के साथ भिलाई स्थित निवास पहुंच गए, सुबह भिलाई निवास पर सीबीआई पहुंची जो अभी तक बघेल के निवास पर है, बघेल भी बाहर नहीं निकले है सुबह से घर के अंदर है ,सीएम बघेल का समर्थन करने पीसीसी चीफ़ दीपक बैज , प्रभारी फलांग,भिलाई निवास अपनी पूरी पीसीसी के साथ पहुंच हुए है, पूरे विधायक भी नहीं पहुंचे , कई बड़े नेता भी नहीं पहुंचे , बिलासपुर से केवल एक मात्र प्रमोद नायक सुबह से पहुंच गए बाकी कोई कांग्रेसी नहीं गया , एक्स सीएम से उपकृत होने वाले और उस समय उपकृत होने की चाह में यशोगान करने वाले भी कोई नहीं पहुंचे ,अपने एक्स सीएम और पार्टी के महासचिव के लिए कोई नहीं पहुंचा, राहुल गांधी ऐसी फौज के साथ सत्ता में आना चाहते है जो अपने एक एक्स सीएम पर कार्रवाई होने पर दुबक गए है , कोई घर से नहीं निकल रहा है सब फोन से जानकारी ले रहे, कमजोर सेना से किला फते नहीं हो सकता , पार्टी महासचिव के साथ कोई नेता खड़े नहीं हो रहा है बुरे वक्त में सबको साथ देना चाहिए लेकिन कांग्रेसियों ने जनता और अपने नेता के बुरे समय में खड़े होना बंद कर दिया है और ऐसी कांग्रेस पार्टी को सत्ता चाहिए! नाव में छेद होने जैसे हालात है, खैर वक्त का तकाजा है हुजूर सबका वक्त बदलता है, भूपेश आज नहीं तो कल इससे ऊबर जाए तब बाकी नेता विधायक कैसे सामना करेंगे, क्योंकि राजनीति में ये सब चलता रहता है,।