सेवा सहकारी समिति तिफरा पंजीयन क्रमांक 17 में धान खरीदी नहीं हों रही है जिससे किसान सांय सांय भटक रहे है, सब कुछ मौखिक सांय सांय चल रहा है किसान परेशान ऐसे में किसान ने कुछ कदम उठाया तो लीपापोती शासन सांय सांय शुरू कर देगा , लेकिन अभी धान लेकर किसान घूम रहा है। परसदा के किसान ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उसका धान खरीदने का निवेदन है।
बिलासपुर, मनहरण लाल कौशिक पिता स्व. छेदीलाल कौशिक निवासी वार्ड के 09 यातायात नगर परसदा जिला व तह बिलासपुर छ.ग. का हूँ
17 का में कृषक सदस्य हूँ जिसका किसान कोड कं. TF 4000720100042 एवं मेरे भूमि का खसरा के 16/3, 263, 269/3, 528/8, 249/2 रकबा क्रमशः 5. 12.076, 1,23, 0,33, 0,28 कुल रकबा 7,73 एकड़ (3128 हेक्टेयर) बिलासपुर छ.ग. में मेरा खाता के 106003295920 है।
2. यह कि मैं अपने धान को बिकी हेतु जय कोसगाई दाई बीज उत्पादक बहु. सह समिति मर्या पौसरा वि.ख. बिल्हा जिल बिलासपुर छ.ग में पंजीयन कराया था। किन्तु उक्त संस्था द्वारा बताया गया कि शासन के द्वारा धान खरीदी आदेशित नहीं होने के कारण धान खरीदी नहीं किया जा रहा है इसलिये उक्त संस्था द्वारा अपने समिति में धान नहीं कर पाने के कारण मुझको अनापत्ति प्रमाण पत्र किया गया है जिसका प्रतिलिपि इस आवेदन के साथ संलग
3. यह कि में अनापत्ति प्रमाण पत्र को सेवा सहकारी समिति तिफरा में प्रस्तुत कर अपने धान खरीदी हेतु टोकन काटना लिये गया था। तो उक्त संस्था के प्रबंधक नंदलाल कौशिक के द्वारा मुझे सह जानकारी दिया गया कि आपका जमीन बीज उत्पादक जय कोसगाई दाई बीज उत्पादक बहु सह समिति मर्या. पौरारा वि.ख. बिल्हा जिला बिलासपुर छ पंजीकृत है इस कारण से आपके धान का टोकन नहीं काटा जायेगा। अगर आपके द्वारा टोकन तुहर हाथ एप के माध्यम से भी आप टोकन काटते है, तो भी आपका घान नहीं खरीदा जायेगा। जब मैनें प्रबंधन से शासन द्वारा लिखित आदेश की प्रति मांग किया तो उनके द्वारा यह आदेश भौखिक है कहकर बताया गया।
4. यह है कि मैं सेवक सहकारी तिफरा से अपने खरीफ फसल के उत्पादन के लिये बैंक से के सी सी एवं खाद Más de 147149.44 हो रहा है, अगर शासन के द्वारा मेरा धान खरीदी नहीं किया जाता है तो मुझे आर्थिक रूप बहुत नुकसान होनी और बैंक का ऋण पटाने में मैं असमर्थ हो जाउंगा। केन्द्र सरकार के द्वारा चान की समर्थन य में खरीदी एवं राज्य सरकार के द्वारा किसान समृद्धि योजना से में वंचित हो जाउंगा।