बिलासपुर, शीतलहर के कारण कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल का समय बदलने के निर्देश दिए है, सुबह पाली सुबह साढ़े आठ बजे से साधे ग्यारह तक दूसरी पाली 12से चार बजे तक लगेगी शनिवार को 12से चार , एक पाली में लगने वाली 12से चार और साढ़े आठ से साढ़े ग्यारह लगेगा, जिले में शीतलहर के कारण ठंड अच्छी पढ़ रही सुबह बच्चों के साथ पालकों को भी बच्चों को तैयार करना मुश्किल हो रहा है , कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय बदलने का निर्देश दिया है,