बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू पर एसीबी की छापे की कार्रवाई के बाद भी शासन ने हटाया नहीं है , भ्रष्ट्राचार के आरोपी टी आर साहू किसी की सुनते नहीं , महर्षि कालेज में स्कूल चल रहा है , छात्राओं के साथ रेप की घटना हो रही है स्कूलों में अव्यवस्था है , छात्र संगठन समस्या लेकर जाते है तो सुनते नहीं है, विरोध में एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में धारना प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए , जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर जिला शिक्षा अधिकारी ओर कार्रवाई की मंगा की है,