बिलासपुर- कोरबा के पूर्वी दर्री में सीएसईबी द्वारा कराए जा रहे सीवरेज के काम मे एक मजदूर की मौत हो गई दो मजदूर घायल हो गए मजदूरों ने कलेक्टर से दस लाख मुवाएजे की मांग की है इसके अलावा मजदूरों ने ठेकेदार अजय पाल और सीएसईबी के एई सिवालकर और जेई गिन्ताजली के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मजदूरों ने कार्यवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है लंबे समय से बिना सुरक्षा उपकरण के सीवरेज काम किया जा रहा है कलेक्टर की जिम्मेदारी है कि मजदूर और ठेकेदार के साथ हर तीन महीने में बैठक लेकर व्यवस्था देखे लेकिन कलेक्टर ने अपना काम नही किया जिसकी वजह से मजदूर की मौत हो गई