बिलासपुर- प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिल्रे की समीक्षा बैठक लेने आये ली बैठक में संसदीय सचिव, विधायक और महापौर को शामिल नही किया मामले की जानकारी के बाद जालझाडू डॉट ने इसकी खबर लगाई खबर के बाद प्रभारी मंत्री जब कलक्ट्रेट के मंथन से लौटे तो छत्तीसगढ़ भवन में संसदीय सचिव विधायक ,और महापौर की कलेक्टर एसपी से बैठक कराई राजनीतिक असंतोष को दबाने मंन्त्री ने प्रयास किया जिसमें थोड़ी सफलता मंन्त्री को मिल गई