बिलासपुर- तख़तपुर नगर पालिका में कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है लेकिन ठेकेदार को दो करोड़ का भुगतान हो गया कर्मचारी खुल बोल नही पा रहे है लेकिन असंतुष्ट है कर्मचारियों के लिये वेतन की राशि आने वाली है कब आएगी इसका पता नही है हालांकि कल गृह मंत्री समीक्षा बैठक लेकर गए है ऑल इज वेल बताकर गए है फिर भी शिकायत मिल रही है कि नगर पालिक के कर्मचारियों को वेतन नही मिलने का मामला सामने आ रहा है अब वेल कन्हा है खोज रहे है