बिलासपुर- मोपका धान संग्रहण केंद्र में सालों से धान का संग्रहण हो रहा है और इस काम मे 15 सौ मजदूरों का पेट चल रहा है जिला विपणन अधिकारी ने अपने लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को चुना लगा दिया नजदीक में धान संग्रहण केंद्र होने के बाद भी दूरदराज इलाके में धान का संग्रहण करा दिया है अपने खास लोगो को परिवहन का ठेका दे कर लाभ पहुंचाने के लिए ये सब काम जिला विपणन अधिकारी ने किया है ये सब आरोप मोपका धान संग्रहण केंद्र में काम करने काले 15 सौ मजदूर ने लगाया है मजदूरों का ये भी आरोप है कि जिला विपणन अधिकारी ने रायपुर मुख्यायल को गुमराह किया और ये रिपोर्ट भेज दी कि मोपका धान संग्रहण केंद्र संग्रहण के लायक नही है मजदूरों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वो इस मामले में कार्यवाई करे ताकि उनका पेट चल सके