कचरे से खाद बना कर कमाएगा नगर निगम ,मेयर -सभापति ने किया एसएलआरएम सेंटर का भुमि पूजन

बिलासपुर- नगर निगम बिलासपुर में जुड़े नए क्षेत्रो में 6 जगह एस. एल.आर. एम. सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को मंगला में महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने भूमिपूजन किया । महापौर रामशरण यादव ने बताया कि नए शामिल 6 वार्ड देवरीखुर्द, दोमुहानी, मंगला, परसदा, घुरु, और उसलापुर में बनने वाले एसएलआरएम सेंटरो में महिला स्व सहायता समूहों द्बारा डोर टू डोर निकलने वाले गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग करने के लिए कुल 6 जगहो में 127.9० लाख रुपए के लागत से एसएलआरएम सेंटर का निर्मण कराया जाएगा। इसके लिए मंगला में भूमिपूजन किया गया है। इस सेंटर के बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य कचरे को अलग-अलग करना है। मंगला में इसके लिए 25 लाख रुपए से सेंटर बनाया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बाद, केंद्रों में गीला व सूखा कचरे की छंटनी होगी। सूखे कचरे को कबाड़ के रूप में बिक्री की जाएगी। वहीं गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उसके बाद नगरिकों को प्लास्टिक, डिस्पोजल के कचरे से मुक्ति मिलेगी। कर्मचारियों की टीम डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित कर सेंटर में लाकर डंप करेगी। सूखे व गीले कचरे के लिए सेंटर में अलग से व्यवस्था होगी। जहां स्व.सहायता समूह की महिलाएं प्लास्टिक के बॉटल, ढक्कन, कांच, पॉलीथिन, डिस्पोजल समेत अन्य कचरे को अलग-अलग करेंगे। इच्छुक लोगों को इसकी बिक्री की जाएगी। वहीं गीला कचरा को एक टैंक में केचुआ के साथ डाल कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। जिसके किसानो को बेचा जाएगा। भूमि पूजन में एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, ,वार्ड पार्षद श्याम पटेल, पार्षद श्रीमती सीमा धृतेश, मुन्ना धुरी, राकेश, राजकुमार पटेल, दिलीप कक्कड़,भरत जुरयानी, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, पी.के पंचायती,जोन कमिश्नर रमेश पाण्डेय , सहायक अभियंता सोमश्ोखर विश्वकर्मा, फरीद कुरैशी , ठेकेदार अंशुल कुमार जैन, नगर निगम के अधीकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- मोपका धान संग्रहण केंद्र में सालों से धान का…
Cresta Posts Box by CP