बिलासपुर- यूपी के जौनपुर के अम्बरपुर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई शव को एम्बुलेंस से गांव छोड़ दिया गरीब तिलकराज की पत्नी की मौत पर मदद करने के लिये गांव के लोग भी नही आये तो बुजुर्ग तिलकराज सायकल में अपनी पत्नी की लाश अंतेष्टि के लिए लेजाने लगे बुजुर्ग के हाथों में इतना दम नही था कि वो सायकल और अपनी पत्नी की लाश का वजन संभल सके और सायकल गिर गई हताश बुजुर्ग वंही बैठ गया। यूपी में क्या कोई बीजेपी का कार्यकता नही बचा जो ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आये प्रधानमंत्री मोदी लगातार पार्टी के नेता और अपनी सरकारो को जनता की मदद के लिए आगे आने को कह रहे है लेकिन उनकी भी पारी और उनकी सरकार नाही सुन रही है जिसके बाद किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। जौनपुर पुलिस ने फिर इसकी मदद की और अंतेष्टि कराई ,पुलिस ने काम अच्छा किया। लेकिन ऐसी स्थिति बनी क्यो जिला प्रशासन ने पहले ही गरीब तिलकराज की मदद क्यो नही की ।एम्बुलेंस में शव छोड़ने वालोंने जिला प्रशासन को वास्तु स्थिति क्योनाही बताई। ट्विटर पर डाली गई ये तश्वीर यूपी के हालात बंया कर रही है। गांव वालों को भी शर्म आनी चाहिए क्या सभी अमृत पीकर आये है जो मानवीय धर्मं नही निभा सके।

