बिलासपुर- कलेक्टर साराँश मित्तर ने कोविड मरीज के परिजन द्वारा ट्वीट करते ही मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कर अपनी अपनी ड्यूटी के साथ मानवीय फर्ज भी अदा किया है। मरीज के भाई ने ट्वीट कर कलेक्टर साराँश मित्तर और नोडल अधिकारी का आभार जताते हुए लिखा कि मेरे पास आपके सहयोग के लिए शब्द नही है । आपके निर्देश पर मुझे मेरी माँ और बच्चे दोनो को तुरत ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया। मैं जीवन भर आपका और जिला प्रशासन के अधिकारियों का ऋणी रहूंगा। इधर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि हम कोरोना में मरीजो को संमय पर सुविधा उपलब्ध करने के लिए प्रतिबंध है जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगो के साथ है ।हम सतत निगरानी रख रहे है फिर भी कोई मरीज की सूचना आती है तो उस पर तुरत जिला प्रशासन सहयोग करता है