बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव ने कोविड का दूसरा टीका लगा लिया।लोगो को जागरूक करने की दिशा में महापौरने ने टीका लगाते हुए फोटो भी जारी किया है। टीका । नगर निगम के महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा 27 सेंटर बने है जिसमे लगातार टीकाकरण काम जारी है ।कुछ जगह मिनी बस्ती , नर्मदा नगर में नए टीकाकरण के सेंटर खोले गए है। टीकाकरण का काम जारी ।