बिलासपुर- -साफ नियत और ईमानदारी हो तो सब कुछ हो सकता है।पार्टी और समाज के लिए संकट में अगर कोई खड़ा हो सकता है वो भी बीजेपी का तो केवल एक ही नाम जेहन में लोगो के आता है वो है पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंन्त्री से लेकर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तक बीजेपी के हर नेता को जनता के लिए काम करने के लिए कह रहे है। लेकिन कोरोना के बहाने सब नेता घर मे आराम फरमा रहे है ।बड़ी विडंबना है कि ये नेता अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात नही सुन रहे है। लेकिन बृजमोहन अग्रवाल खुद अपने परिवार के साथ आम आदमी के मदद के लिए अस्पताल सेवा दे रहे है ,उनकी डॉक्टर बेटी शुभकीर्ति नर्सो को बेहतर सेवा केलिए ट्रेनिंग दे रही है। बेटा अभिषेक अग्रवाल अस्पताल की व्यवस्था देख रहा है। छोटा बेटा आदित्य मरीजो का एडमिशन देख रहा स्वयं बृजमोहन पूरे टाइम देखरेख कर रहे है उनके दोस्त और कई समाज के लोग अस्पताल सेवा दे रहे है ऐसी मुश्किल घड़ी में जब कोई अपना घर का रिश्तेदार नही पूछ रहा ऐसे बृजमोहन जैसे नेताओं की मदद बेहद सराहनीय है। बीजेपी के दूसरे केवल छपास और नाम के बड़े नेता घर मे दुबके है ना मोदी की सुन रहे न प्रदेश प्रभारी की ये नेता मुश्किल वक्त में भी पार्टी के साथ खड़े नही हो रहे है ।बीजेपी ने ऐसे नेताओं को किनारे नही किया तो पार्टी का फिर सफाया तय है।
