बिलासपुर- बीजेपी के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह कोरोना की अव्यवस्था को लेकर घर के बाहर धरने पर बैठे ।हाथ मे तख़्ती लिए रमन सिंह ने बताया कि कोरोना से लड़ने में सरकार फेल है ।अब ये बताना भूल गए कि कौन सी सरकार कोरोना से लड़ने में फेल है।कुछ नेता इस पर ख़ुसूर्पूसुर कर रहे कि भईया ये चूक नही है मतलब समझो ,हमको नही समझ मेंआया लेकिन पार्टी के लोग इसको समझ रहे है ।कह रहे तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बाद कोई ऐसी गलती नही कर सकता ये सब……
..इधर पूर्व सीएम रमन सिंह रमन सिंह के इस धरना वालेयुक्त तश्वीर पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने टिवटर पर टिवट कर दिया रमन सिंह जिस बाबा की बात कर रहे है वो मोदी है।