बिलासपुर- हजारों करोड़ की कमाई करने वाला बिलासपुर रेल्वे यंहा से कमाई करके देश भर में बांट रहा है। आलीशान बिल्डिंग और केबिन में रहने वाले यंहा के अधिकारियों के मन मे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के प्रति कोई मानवता नही है। छत्तीसगढ़ के नेताओ की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण रेल्वे जोन के अधिकारियों का हौसला बुलंद है इसलिए वो किसी की बात नही सुन रहे ,रेल्वे के बड़े बड़े बंगले को कोविड अस्पताल के रूप दे देना चाहिए। रेल्वे कोच नही दे रहा है ,आर्थिक मदद कोरोनकाल में नही कर रहा है ।जिसके कारण रेल्वे के प्रति बिलासपुर और प्रदेश की जनता का आक्रोश बढ़ रहा है। बिलासपुर रेल्वे जोन ने महामारी में एक पैसे की मदद प्रदेश को नही की है । जब इनके मन मे बिलासपुर,छत्तीसगढ़ के प्रति मानवता नही है तो यंहा के बीमार पड़ने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी इलाज के लिए बाहर जाना चाहिए। रेल्वे के तानाशाही रवैया के खिलाफ बिलासपुर और प्रदेश की जनता को एक जुट होना चाहिए एसटी एससी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश के लोगो की उपेक्षा बरदाश्त नही की जानी चाहिए।