बिलासपुर- पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर बढ़ते अपराध कोलेकर बड़ा आरोप लगाया है बिलासपुर दौरे में आये रमन सिंह ने कहा है सरकार ने पुलिस को दूसरा काम सौप दिया है पुलिस लोगो की सुरक्षा नही कर पा रही है पुलिस जुआ ,सट्टा और शराब का पैसा वसूल रही है मानपुर में तो पुलिस ने जनता को लिख कर दे दिया है है हम नक्सलियों से आपकी सुरक्षा नही कर सकते आप गांव खाली कर दो रमन सिंह केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताया तो राज्य के बजट के लिए कहा कि अभी इंतजार करिए तीस प्रतिशत की कटौती होने वाली है पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवन्नी के बीच हुए विवाद पर कहा मामला प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय का वो मामले की जांच करेंगे
