
बिलासपुर – मस्तूरी के पचपेड़ी थाना थाना इलाके में सुबह दर्ज हुई बच्चे के अपहरण की घटना झूठी निकली मामले में प्रार्थी बच्चे के कातिल के रूप में सामने आया है होने वाले जीजा ने ही 9 सालके प्रियांशु की हत्या कर दी आरोपी ओम नायक ने प्रियांशु की हत्या कर शव पचपेड़ी के कन्या छात्रावास परीसर में गाड़ दिया था पुलिस को गुमराह करने आरोपी ओम नायक ने मृतक के घरवालों और पुलिस को बताई अपरहरण की झूठी कहानी बता दी
दोपहर मे थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर मे
प्रियांशु नायक पिता पुनीत नायक उम्र 9 के अपहरण की रिपोर्ट हुई ।मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी जांच मे यह पाया गया कि आरोपी ने सुबह 10 बजे बच्चे की हत्या करने के बाद बचने के लिए बच्चे के माता पिता को अपहरण की झूठी कहानी बता कर उनको व पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया था।
बच्चे का शव आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद बरामद कर लिया है। एसपी प्रशान्त अग्रवाल के मुताबिक खेल खेल में आरोपी ने बच्चे की हत्या कर हालांकि अभी आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है
