बिलासपुर- कोरोना से लोगो की जान जा रही है हर व्यक्ति डरा हुआ है। इलाज भी कारगार नही दिख रहा है । लोग हर अगली सांस पर ऊपर वाले का शुक्रिया कर रहे है।महामारी ने सबको अधमरा कर दिया है। असमय सामाजिक स्तंभ बसन्त शर्मा के निधन से सब सदमे है । अस्पताल टकसाल बन गए है संवेदना मर रही हैं । आम आदमी समझ नही पा रहा है।महामारी कब रुकेगी सभी के जेहन में एक ही सवाल है । आज समाज मे जोभी सक्षम लोग जिनको ईश्वर ने दिया है । वो आगे आये जरूरतमंद की मदद करे लोगो की दुआ ही इस संक्रमण से बचा सकती है ये वक्त अपने कर्म अपनी आत्म को शुद्ध करने का भी है नियति को कोई नही जानता अहम में जीवन जीना छोड़कर रहम में जिये । कभी कभी महामारी पर शक बीबी होता है क्योंकि इसका रास्ता समझ नही आता ये कन्हा जाती कँहासे आती है। किसी की मदद न करे संके तो ह्रदय से उसके प्रति संवेदना जरूर रखे।