बिलासपुर, जिला और जनपद में आरक्षण की कार्रवाई 28,29,30को होगी 29को जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष के साथ जनपद सदस्य की आरक्षण की कार्रवाई होगी , कलेक्टर इसकी प्रक्रिया को पूरा करेंगे, जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण सोमवार को होगा , कलेक्टर इसकी सूचना जारी करेंगे। लम्बे समय से नेता इसका इंतजार कर रहे आरक्षण जारी होते ही ग्रामीण निकाय की चुनावी सरगर्मी दिखाई देगी किसका पता साफ़ हो किसको मिलेगी जगह ये साफ़ होगा , इसके बाद से नेताओं मंत्री , मुख्यमंत्री , नेताओं के घर कार्यकर्ता का मेला दिखेगा, आरक्षण लागू होते ही नेताओं की राजनीतिक दशा दिशा बनेगी।