बिलासपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) द्वारा 24 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास कांग्रेसजन इकट्ठा होंगे, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मार्च निकलेगी जो राजेन्द्र नगर , होते हुए नेहरू चौक तक जाएगी, फिर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि गत दिनों राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता ,भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के बारे में घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई ,जिससे पूरे देश में आमजनों के बीच आक्रोश है ,ऐसा लगता है कि भाजपा और उनके नेता अपने एजेंडे को देश मे थोपने के लिए कोई गुप्त मिशन में काम कर रहे है ,और अंबेडकर द्वारा बनाये गए संविधान को ही बदलने की अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए ऐसे व्यक्तव्य जान बूझ कर दिया जा रहा हो ? भाजपा के षड्यंत्र को भांपते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने व्यापक विरोध का निर्णय लिया है ,इसी कड़ी 24 दिसम्बर को मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।