बिलासपुर- कोरोना कैसे कैसे दिन दिखा रहा है।कोई आज हंसते मुश्कुराते रहने वाला कोई कब तक आपके साथ है ये कोई नही जान पा रहा है ।,अपोलो में भर्ती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बसंत शर्मा हमारे बीच मे नही रहे । समाज सेवा और लोगों के बीच मुश्कुराते हुए अपनी हाजरी देने वाले कांग्रेस के बसंत शर्मा को कोरोना के इलाज के लिए अपोलो में भर्ती किया गया 16 तारीख से अपोलो में भर्ती बसंत शर्मा की हालत भर्ती होने के बात से सुधरी नही परिवार के लोग लगातार इस बात कोलेकर चिंतित थे ।डीएल एस कालेज चेयरमैन बसन्त शर्मा का जाना सबके लिए सदमे से कम नही है।आज सुबह अपोलो इलाज के दौरान बसंत शर्मा की सांसें थम और जिंदगी की लड़ाई हार गए।
