बिलासपुर- कोरोना इलाज में लापरवाही और अव्यवस्था के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश ,सांसद अरुण साव सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे , नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कोरोना से लोगो को बचा नही पा रही है बेड नही मिल रहे है ,रेमडीसीवीर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। डॉक्टर ज्यादा फीस ले रहे है दवा का भी ज्यादा रेत ले रहे है।धरने में बैठे नेता प्रतिपक्ष को एक गर्भवती महिला को बीएड दिलाने के लिए गर्भवती महिला के परिजनो ने बताया कि उसका ऑक्सीजन लेबल डाउन है और बेड नही मिल रहा है जच्चा बच्चा दोनो खतरे में है नेता प्रतिपक्ष ने एम्स के डॉक्टरों से निवेदन किया कि किसी तरह गर्भवती महिला को एक ऑक्सीजन बेड दे दीजिए तक दो लोगो को बचाया जा सके । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उचित प्रबंधन नही होने के कारण लोगो परेशान है ।न अस्पताल में व्यवस्था है न शमशान में लोग परेशान हो रहे है


