बिलासपुर- देश और दुनिया मे कोरोना से हर व्यक्ति परेशान है मौत के अंडके कम नही हो रहे है ऐसे में सोने का सबसे ज्यादा आयत भारत मे हुआ है 160 तन सोना मार्च आयात हुआ है हालांकि आयात निर्यात का व्यपार चलते रहता है लेकिन व्यपारियो को शादी ब्याह के कारण मार्केट में तेजी आने की उम्मीद है ।इसलिए लिए आयात पहली बार इतना हुआ।समझ मे नही आता की कोरोना काल मे लोग जान बचाने की बजाए सोने की तरफ जाएंगे ,लेकिन इतना आयात सोने का हो रहा है और लगातार ये स्थिति है ।इसका मतलब कोरोना ने आपदा अवसर में बदला है आम औरगरीब आदमी के पास जीवन बच नही रहा है ।फिर भी सोने का आयात जारी है मेरा देश बदल रहा है।