बिलासपुर- रेल्वे कोच को कोरोना पीढ़ितों के लिए अस्पताल बनाने के मामले सुमोटो याचिका पर सुनवाई है रेल्वे स्पष्ट जवाब नही दे पाने के कारण हाईकोर्ट जनहित में कड़ा रुख दिखाया और रेल्वे को गुरुवार को सुनवाई के दौरान के हाईकोर्ट ने रेल्वे पर रेल्वे कोच को अस्पताल के लिए किस तरह की व्यवस्था किये जाने पर सवाल किया रेल्वे ने जवाब के लिए पांच दिन का समय मांग लेकिन चीफ जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन की डिवीजन बेंच ने रेल्वे को केवल शुक्रवार की सुनवाई के पहले तक का समय दिया है।