बिलासपुर – मकान का ताला तोड़ने वाले सरकण्डा इलाके के रहने वाले दो आदतन चोर को सरकण्डा पुलिस ने पकड़ा है।आरोपियो के पास से चांदी के जेवर बर्तन किराना सामान , होम थियेटर , रेंजर सायकल पंखा एवं नगद साहित कुल कीमती करीब 1,20,000 रू का मशरूका बरामद नाम आरोपी : 01 . विजय मानिकपुरी पिता होरीलाल मानिकपुरी उम्र 19 साल साकिन अशोकनगर मुरूमखदान सरकंडा 02 . लोकेश वैष्णव पिता मनोहर लाल वैष्णव उम्र 20 अशोक नगर मुरूम खदान सरकंडा अपराध कमांक 462/2021 धारा 457 , 380 , 34 भादवि : – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमन राज गुप्ता रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.04.2021 को वह परिवार सहित अपने नानी के स्वर्गवास कार्यक्रम में शामिल होने जूना बिलासपुर गया हुआ था दिनांक 19.04.2021 को जब सुबह प्रार्थी वापस आया तो मुरूम खदान अशोक नगर स्थित उसके मकान का ताला तोडकर अज्ञात आरोपी द्वारा ताला तोडकर कांसे का बर्तन किराना सामान , चांदी के जेवर , घडी एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को देकर सरकंडा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा सूचना तंत्र सक्रिय किया गया । इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मुरूम खदान निवासी विजय मानिकपुरी एवं लोकेश वैष्णव खाने पीने में अत्यधिक रकम खर्च कर रहे है तथा घटना दिनांक समय को उन्हें घटनास्थल के आस – पास संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुये देखा गया था सूचना पर निरीक्षक जे.पी.गुप्ता थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक ( सरकंडा ) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेही विजय मानिकपुरी एवं लोकेश वैष्णव को घेराबंदी कर मुरूमखदान से पकडकर पूछताछ किया गया जो प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किये तथा इसके पूर्व भी दिनांक 05.04.2021 को प्रार्थी भागीरथी केंवट निवासी मुरूमखदान खमतराई के घर से भी सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किये जिसके संबंध में थाना सरकंडा में अपराध कमांक 433/2021 धारा 457 , 380 भादवि दर्ज है । जिसमें प्रार्थी के घर से आरोपी द्वारा होम थियेटर , रेंजर सायकल . सिलिंग फेन चोरी किया जाना स्वीकार किये । आरोपियो द्वारा प्रार्थी संतोष खरे पिता परदेशी खरे उम्र 36 साल निवासी अशोक नगर मुरूमखदान खमतराई के साथ दिनांक 28.03.2021 को पैसे की लेन – देन के विवाद पर गाली गुप्तार कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये थे । जिसमें आरोपी विजय मानिकपुरी एवं लोकेश वैष्णव के विरूद्ध थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 366/2021 धारा 294,506 , 323 , 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपियो का तलाश किया जा रहा था । जो लगातार घटना के बाद से फरार थे । इस प्रकार दोनो आरोपियो के पास से सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी किये गये सामान चांदी के जेवर , बर्तन , किराना सामान , होम थियेटर , रेंजर सायकल , पंखा एवं नगद सहित कुल कीमती करीब 1,20,000 रू का सामान बरामद किया गया है । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।