बिलासपुर- स्वास्थ विभाग राहत भरी खबर कब देगा इसका लोगो इंतजार कर रहे है।मौत के आंकड़े जारी करके विभाग ऐसे ही आम आदमी की जान ले ले रहा है। सिम्स,जिला अस्पताल, निजी अस्पताल ,टेंपरेरी अस्पताल ,कोविड अस्पताल यंहा लोगो 24 घंटे काम कर रहे है ।सरकारी कोविड अस्पताल में चीफ जस्टिस सहित सभी जजो ने परिवार समेत कोविड का टीका लगा लिया सिम्स और जिला अस्पताल की साफ सफाई सब जानते है पूरे संभाग से लोग आ रहे है। बड़े अधिकारी नेता सब साफ सफाई और चौकस तरीके से रह रहे है ।सब इतने संक्रमित जगह में सुरक्षित है। अजीब लगता है लेकिन अच्छा भी लगता है कि ये कोरोना वारियर्स आपकी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे है ।इतनी ही सुरक्षा आम आदमी को अस्पतालों में मिल जाये तो सब समस्या ही खत्म है। क्या ये अस्पताल के कोरोना वारियर्स ऐसी कोई दवा ले रहे है जो उनको कोरोना से लड़ने की ताकत दे रहा है। जेल में कैदी सुरक्षित है जिन्हें सरकार पाल रही है। आम आदमी कंही एटीम तो नही बन गया महामारी का भय के व ल आम आदमी पर और गरीब पर है ।डॉक्टरों की कमाई चल रही है स्वास्थ विभाग मौन है। कार्यवाई होना चाहिए नही तो जनता का सब्र टूट जाएगा।