बिलासपुर- कोरोना मरीजों के आइसोलेशन हेतु रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ में आइसोलेशन के लिए तैयार 50 रेल्वे कोच को छत्तीसगढ़ शासन को तत्काल उपलब्ध कराये जाने बाबत् । मान , महोदय , का पीजी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति है , कोरोना द्वितीय चरण हमारे प्रदेश में विकराल रूप में है । इस अनियंत्रित स्थिति के चलते कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल का इन्फ्रास्टेक्चर वृहद रूप से तत्काल कर पाना कठिन प्रतीत होता है । आज डी.एम. रेल्वे बिलासपुर व डी.आर.एम रायपुर रेल्वे से हुई मेरी चर्चा अनुसार रेल्वे द्वारा कोरोना के प्रथम चरण के दौरान छत्तीसगढ़ में रेल्वे के 50 कोच को आइसोलेशन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया था । जिसमें लगभग 2000 बेड की व्यवस्था है । छत्तीसगढ़ में कोरोना की भीषण स्थिति को देखते हुए इन सभी कोच को आवश्यक व्यवस्था कर छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से कलेक्टर रायपुर को प्रदान करने का कष्ट करेंगे । जिससे कोरोना मरीजो को राहत मिल सके व इन कोच का उपयोग आईसोलेशन सेंटर के रूप भी हो सकें ।