प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव निगम कमिश्नर और एसडीएम से मिले,कोरोना मरीजो केलिए व्यवस्था की ली जानकारी।

बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने आज विकास भवन में एस डीएम देवेंद्र पटेल निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी से मुलाकात कर बिलासपुर में कोविड 19 के द्वितीय लहर से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कोविड के बढ़ते प्रभाव,रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्था को जाना ,उन्होंने पूछा कि प्रतिदिन कोविड संक्रमितों की संख्या ,उससे होने वाले कैजुअल्टी , ऑक्सीजन की स्थिति ,एम्बुलेंस,दवाई , की स्थिति और उसकी आपूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम कितना कारगर है ,बाहर से आने –जाने वालों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था क्या है? वैक्सीनशन की स्थिति आदि के संदर्भ पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव के तौर पर कहा कि सामाजिक संगठन , राजनैतिक पार्टियां,के सहयोग किस प्रकार लिया जा सकता है प्रशासन तय करे ,साथ ही ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है ,बेड की कमी हो रही है जिससे मरीजो को खासा परेशानी हो रही है ,इनकी संख्या तेजी से बढ़ाया जाए,सामाजिक संगठनों का या जो ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य दवाई आदि की मदद करना चाह रहे है ,उनसे मदद ली जाए ,बेडो की संख्या बढ़ाई जाए । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के डॉक्टर्स से मीटिंग करके उन नर्सिंग होम्स से उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मार्किट में उपलब्ध सिलेंडर को अधिक से अधिक कोविड हॉस्पिटल में उपयोग की व्यवस्था हो, समाचार में कोविड को लेकर एक भयावह तस्वीर खींची जा रही है ,जिससे मरीजो का मॉरल डाउन हो रहा है और कोविड से कम भय से लोग ज्यादा मर रहे है ,ऐसा लगता है इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाया जाए,इस अधिकारी द्वय ने ज़िलाधीश से चर्चा करने की बात की,जो लोग पॉजिटिव निकल रहे है ,उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए, साथ ही डॉक्टर्स की सहायत की बात की । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार समुचित व्यवस्था कर रही है ,फिर भी हम सबको एहितयात के तौर पर नियमो का कड़ाई से पालन कर अपने आप को सुरक्षित रख सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- स्वास्थ विभाग राहत भरी खबर कब देगा इसका लोगो…
Cresta Posts Box by CP