बिलासपुर -21 को खत्म होने वाला अब 26 तक रहेगा आवश्यक सेवा के साथ फेरी करके सब्जी बेचने वालों को 7 से 12बजे तक कि छूट दी गई है।इसके अलावा अनाज के भंडारण के परिवहन को भी कलेक्टर साराँश मित्तर ने छूट दी है। बाकी व्यवस्था पहले जैसी रहेगी कोरोना के संक्रमण एयर मौत को देखते हुए लॉक को कलेक्टर ने बढ़ाया है बैंकों को ऑफिसियल वर्क के लिए छूट दी गई है।दुकान और बाजार पहले की तरह बंद रहेंगे