बिलासपुर- कोरोना के डर से मानवता चौखट पर ठिठक गई है। भारती नगर के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की सामान्य मौत हो गई। लेकिन 65 साल की बुजुर्ग महिला को चार लोगों कंधा देने नही मिले तो पड़ोस में रहने वाले सरोज मिश्रा ने महापौर रामशरण को मामले की जानकारी दी । महापौर रामशरण बिना देरी किये चार निगम कर्मी के साथ पहुंच गए।लकड़ी की व्यवस्था की टोकन कटाया।महापौर के कालोनी में पहुंचने के बाद आसपास के दो तीन लोग भी पहुंच गए ।आठ दस लोग इकट्ठा हो गए और बुजुर्ग को कंधा नसीब हो गया विधिविधान से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया । खास बात ये है कि 65 साल की बुजुर्ग ने खुद दी मुखाग्नि।महिला के रिश्तेदार भी कोरोना के कारण आगे नही आये जिसकी वजह से 65 साल की बुजुर्ग को मुखाग्नि देनी पड़ी।