
बिलासपुर- सर्व दलिया बैठक में प्रदेश की राज्यपाल महाराष्ट्र के खतरनाक कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये है राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस संकट में राज्य सरकार का साथ देने के लिए कहा है उंन्होने कहा कि सरकार के सभी राजनीतिक दल को सामुहिक मदद करनी होगी । महाराष्ट्र सीमा पर कोरोना केम्प लगाने के निर्देश दिए है राज्यपाल में मध्यप्रदेश की सीमा को।लेकर और मध्यप्रदेश से आने जाने वालों के कोरोना जांच को लेकर कोई बात सरकार से नही न कोई निर्देश दिया। इधर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सरकार हर जिले में हर स्तर पर काम कर रही रेमडीसीवार इंजेक्शन के लिए अधिकारी लगे हुए है धीरे धीरे सप्लाई नार्मल हो जाएगी सरकार हर स्थिति में छतीसगढ़ की जनता के साथ खड़ी है