बिलासपुर- बिलासपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।बिलासपुर में 27 लोगो तोरवा मुक्तिधाम में अंतेष्टि की गई। जिसमे दूसरे जिल्रे के कोरोना पॉजिटिव भी शामिल मानवता के नाते बिलासपुर जिला प्रशासन दूसरे जिल्रे के मृतकों के भी अंतिम संस्कार कर रहा है। बिलासपुर में 33 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। रेमडीसीविर इंजेक्शन ब्लेक में बिक रहा । इस बात को भी पता है लेकिन कोई मजबूरी डॉक्टरों पर कार्यवाई से रोक रही है। स्वास्थ विभाग का दावा है रेमडीसीवार इंजेक्शन की कमी नही है हर अस्पताल में दिया गया है। जिले का हर अधिकारी जो कोरोना रोकथाम में लगा है एक ही बात कर रहा है घर से न निकले ।