बिलासपुर- कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज में लाठी खाने वाली आश पांडे की चिंता उनके पार्टी के ही लोग नही कर पा रहे है ।मामले की सूचना किसी तरह से महापौर रामशरण यादव को हुई तो रामशरण यादव ने तुरत सिम्स में भर्ती कराया ।शाम को महापौर ने स्वास्थ विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग को पता ही नही की उसकी क्या स्थिति है बाद में मेयर ने आशा पाण्डे से हालचाल पूछा तो हालत स्थिर बताई गई है मेयर ने सीएमओ सहित सभी अधिकारियों को आशा पाण्डे की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। फिलहाल लाठीचार्ज में लाठी खाने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता की हालत चिंताजनक है।