डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 50 ऑक्सीजन बेड और बढ़ाया जा रहा है’
’कलेक्टर ने तत्काल सेवा शुरू करने के दिए निर्देश,तैयारियों का लिया जायजा’


बिलासपुर, 15 अप्रैल 2021/कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, जिला चिकित्सालय बिलासपुर में संचालित डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जा रहा है। आज कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने अंतिम चरण की व्यवस्था का जायजा लेकर 48 घंटे के भीतर सेवा शुरू करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को दिए।
जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 100 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर है। आवश्यकता को देखते हुए डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के तृतीय तल में 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जा रहा है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेटरैस, साफ – सफाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि की व्यवस्था स्वयं देखी।
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षणः-
कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महाजन ने वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता के विषय में कलेक्टर को जानकारी दी। वर्तमान में कोविड मरीजों को सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन लाइन व्यवस्था को एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। इस पर कलेक्टर ने संतुष्टि जतायी। उन्होंने सिलेंडर की रिफलिंग एवं बैकअप की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने लॉक डाउन का जायजा लियाः-
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने आज लॉक डाउन के दूसरे दिन शहर का जायजा लिया। इस दौरान लोग अनावश्यक घरों से तो नहीं निकल रहे हैं और जरूरी काम वालो को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है, इसका जायजा उन्होंने लिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन रोकने में सहयोग करें।
क्रमांक 421/रचना
–00–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- महामारी का क़्क़त है। लोगो भारी मन से एक…
Cresta Posts Box by CP